सुषमा स्वराज होंगी लोकसभा में विपक्ष की नेता
विपक्ष के नेता पद से मुक्त होने और संसदीय दल का अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि ये न समझें कि आडवाणी युग का अंत हो गया है। आडवाणी के स्थान पर सुषमा स्वराज को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगी। उन्होंने राजनीतिक सक्रियता के साथ ही भाजपा के सारथी बने रहने का इरादा साफ कर दिया।
भाजपा के संसदीय दल ने अपने संविधान में संशोधन कर शुक्रवार को आडवाणी को संसदीय दल का चेयरमैन (अध्यक्ष) सर्वसम्मति से निर्वाचित किया। अध्यक्ष की हैसियत से आडवाणी ने अपने पहले फैसले में सुषमा स्वराज को लोकसभा और अरुण जेटली को राज्यसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया। इन नियुक्तियों के साथ ही नववर्ष में भाजपा को नये नेतृत्व की ओर ले जाने की कवायद शुरू हो गई।
शनिवार को होने वाली भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में राजनाथसिंह अपना अध्यक्षीय ताज महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष नितिन गड़करी को पहनाने जा रहे हैं। इस तरह से तीनों प्रभावी पदों पर अपेक्षाकृत युवा नेतृत्व (60 से नीचे) आसीन हो जाएँगे। लोकसभा के पिछले चुनाव में हार के बाद पार्टी में जारी कलह के इस परिवर्तन के साथ पटाक्षेप की उम्मीदें संघ परिवार कर रहा है ।
इस बदलाव की रूपरेखा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बनाई थी। अलबत्ता आडवाणी के राजनीति के हाशिये में पहुँच जाने की अटकलें सच नहीं बन पाईं।
यह माना जा रहा था कि आडवाणी राजनीति से संन्यास ले लेंगे, इन सबका उन्होंने अपने ही शब्दों में खंडन करते हुए कहा कि आज अखबारों में ऐसी सुर्खियाँ देखीं कि 'आडवाणी युग का आज अंत’ या ‘रथयात्री आज रथ से उतर जाएगा’, लेकिन अगर वे समझते हैं कि आडवाणी सक्रियता छोड़ देंगे या आडवाणी राजनीति छोड़ देंगे तो वे सब गलत हैं।
आडवाणी ने कहा कि वे 14 साल की आयु से ही रथयात्री बन गए थे। पाकिस्तान यात्रा के दौरान 2005 में जिन्ना के बारे में टिप्पणी के कारण संघ परिवार की किरकिरी बने आडवाणी तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद अपना राजनीतिक वजूद बचाए रखने में सक्षम साबित हुए।
उन्होंने कहा कि भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष के रूप में मेरे जीवन और मेरी राजनीति में एक नया अध्याय शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष का पदभार छोड़ने पर वे राहत और पूर्ण संतुष्टि का अहसास कर रहे हैं। राहत इसलिए कि सक्रिय राजनीति में रहने के बावजूद अब जवाबदेही उनकी नहीं रहेगी।
संघ से अपने रिश्तों को याद करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि अगर वह राजस्थान के प्रचारक के रूप में सक्रिय नहीं होते तो शायद आज राजनीति में नहीं होते। उन्होंने आज की पीढ़ी के राजनीतिकों पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि आज राजनीति में आने वाले राजनीति को ऐसा कार्य मानते हैं, जिससे धन कमाया जा सके, ताकत बनाई जा सके और प्रभाव बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि लेकिन यह मानसिकता ‘व्यक्तिगत एजेंडा’ है, जबकि आजादी की लड़ाई के समय राजनीतिकों का ऐसा व्यक्तिगत एजेंडा नहीं हुआ करता था। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि पर बहुत मुश्किल है ये।
आडवाणी ने कहा कि भाजपा में व्यक्तिगत एजेंडा जितना कम होगा, पार्टी उतनी अधिक भारत की सेवा कर सकेगी। उन्होंने पदों के लिए आपसी खींचतान पर परोक्ष टिप्पणी करते हुए कहा कि राजनीति में आज रेलवे कंपार्टमेंट की मानसिकता बन गई है। साथ ही कहा कि रेल के डिब्बे में जितने लोग चढ़ जाते हैं, वे चाहते हैं कि बाकी लोग उसमें न घुसने पाएँ, भले ही उसमें सीटें खाली क्यों न हों। आडवाणी ने पार्टी को आगाह किया कि ऐसी प्रवृत्ति से बचें।
परिवर्तन के इस प्रहर में भी आडवाणी का ‘मोदी प्रेम’ एक बार फिर मुखर हुआ। उन्होंने कहा कि आज सुबह ही उनकी मोदी से बात हुई है। उन्होंने गुजरात सरकार द्वारा स्थानीय निकायों में अनिवार्य मतदान किए जाने संबंधी कानून बनाए जाने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वे 1970 से आज तक चुनाव सुधारों के बारे में अकसर सोचा करते हैं। गुजरात के इस कानून को उन्होंने अच्छा कानून बताया।
भाजपा संसदीय दल का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद उन्होंने सुषमा को लोकसभा और जेटली को राज्यसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त करने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि दोनों सदनों में उपनेताओं और मुख्य सचेतकों के बारे में वे बाद में निर्णय करेंगे।
बाद में सुषमा ने विपक्ष का नेता नियुक्त किए जाने के लिए आडवाणी का आभार प्रकट किया। सुषमा ने कहा कि नेता विपक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव आने पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि ऐसी कोई व्यवस्था बने, जिसमें आडवाणी का मार्गदर्शन बना रहे, तभी वे इसे स्वीकार करेंगी।
सुषमा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पार्टी के विधान में संशोधन कर आडवाणी को संसदीय दल का अध्यक्ष निर्वाचित कर ऐसी व्यवस्था बनाई गई। उन्होंने कहा कि पदों का परिवर्तन जरूर हुआ है लेकिन व्यवस्था पहले जैसी ही चलती रहेगी। आडवाणी की छत्रछाया में मैं और जेटली पहले की तरह काम करते रहेंगे।
जेटली ने कहा कि वे आडवाणी की इस टिप्पणी से इत्तेफाक नहीं रखते कि अब वे जिम्मेदारी नहीं होने से राहत का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मौजूदगी हमारे बीच बनी रहेगी और इससे हमें निर्णय लेने में आसानी होगी।
इससे पहले बैठक शुरू होने पर अध्यक्ष राजनाथसिंह ने पार्टी के विधान 6 (ए) 1-2 में संशोधन कर आडवाणी को संसदीय दल का अध्यक्ष निर्वाचित करने का रास्ता साफ कर दिया। उनके इस प्रस्ताव को बैठक में सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई।
इस संशोधन के साथ ही भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष को संसद के दोनों सदनों के विपक्ष के नेता, उपनेता और मुख्य सचेतक चुनने का अधिकार होगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन और गोपीनाथ मुंडे ने समर्थन किया। बाद में आडवाणी को अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव का यशवंत सिन्हा ने अनुमोदन और एसएस अहलूवालिया ने समर्थन किया।
ध्यान दें
प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .
लोकप्रिय समाचार
-
पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा और भंवरी देवी के सीडी कांड के बाद राजस्थान में एक और अश्लील सीडी के चलते भूचाल आ गया है। बाड़मेर के कांग...
-
जान-माल पर ख़तरे की आशंका के मद्देनज़र सरकारी अंगरक्षक पाने वाले 'वीआईपी' श्रेणी के लोग सबसे ज़्यादा बिहार में हैं. इनकी संख्या...
-
मुंबई की रेव पार्टी का मामला अभी पूरी तरह सुलझा भी नहीं है कि हैदराबाद की एक रेव पार्टी का एक मामला सामने आया है। शहर के हयातनगर में पुलिस ...
-
ओलंपिक खेलों में लगातार छह बार गोल्ड मेडल पाने की वजह से हम हॉकी को राष्ट्रीय खेल मान लेते हैं। वास्तविकता यह है कि देश में किसी खेल को राष्...
-
देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान 19 जुलाई को होगा। शीर्ष संवैधानिक पद के लिए चुनावी प्रक्रिया 16 जून से शुरू हो जाएगी। मुख्य चु...
-
केशूभाई पटेल ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। केशूभाई की पार्टी का नाम गुजरात परिवर्तन पार्टी होगा।पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र ...
-
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने रविवा र को भारत की धनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत 450 साल पुरानी मुगल काल क...
-
रेलवे टिकटों के आरक्षण को दलालों के चंगुल से मुक्त कराने के प्रयासों के तहत रेलवे ने आरक्षण काउन्टरों पर विशेष जांच शुरू की है। इसके अलावा व...
-
असम के राजस्व मंत्री भूमिधर बर्मन ने शनिवार को कहा कि राज्य की 499.79 एकड़ जमीन पर बांग्लादेश ने अवैध कब्जा कर रखा है। बर्मन ने कहा कि बांग्...
-
शिक्षा प्रणाली में हो रहे निरंतर बदलाव के साथ शिक्षकों और छात्रों की ओर से तालमेल नहीं बिठाए जाने के रुझान पर नाखुशी जाहिर करते हुए राष्ट्री...