10 जुलाई, 2010

मृतकों की तादाद 100 के पार

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर हिस्से में शुक्रवार के आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 100 को पार कर गई है।

जियो न्यूज के अनुसार, विस्फोट की वजह से घायल हुए लोगों में 100 से ज्यादा की हालत नाजुक बनी हुई है। मेराज खान नाम के एक अधिकारी के अनुसार शनिवार को मलबे से कुछ और शव निकाले गए।

मोहम्मद क्षेत्र में शुक्रवार को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के कार्यालय के समीप मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। विस्फोट के समय वहां आस-पास सैकड़ों लोग मौजूद थे।

प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान [टीटीपी] ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। टीटीपी के प्रवक्ता इकरामुल्लाह ने टेलीफोन के माध्यम से समाचार चैनल जियो न्यूज को बताया कि यह विस्फोट अंबार अमन समिति के सदस्यों को निशाना बनाकर किया गया था जो उस समय कार्यालय के भीतर मौजूद थे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार