01 मई, 2012

बुलंद इरादे से मिलती है कामयाबीः संदीप

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के संदीप कुमार रेपस्वाल ने दक्षिण कोरिया के चुंगजू फुजियान शहर में रविवार को संपन्न हुए क्वालीफाई मैच में मंजीत सिंह के साथ नौकायन प्रतियोगिता के लाईट वेट डबल स्केल में जीत हासिल करके ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है। पुणे में भारतीय सेना की 22 ग्रेनेडियर में हवलदार पद पर कार्यरत संदीप कुमार 2006 में सेना में भर्ती हुए थे। सेना में भर्ती होने के एक साल बाद ही संदीप ने सेना की और से नौकायन खेल में भाग लेना शुरू कर दिया तथा जल्द ही उसने खुद को नौकायन का एक कुशल खिलाड़ी बना लिया। फिर उसने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा और नौकायन में पदक जीतने की राह पकड़ ली।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार