07 नवंबर, 2009

रेल ने ली पाँच रेलकर्मियों की जान

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गाजियाबाद के नजदीक दिल्ली आ रही देहरादून जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर शनिवार को एक रेल अधिकारी सहित पाँच रेलकर्मियों की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए रेलकर्मचारियों ने रेलमार्ग पर प्रदर्शन कर कुछ घंटों तक रेलमार्ग को जाम कर दिया।

हालाँकि इस घटना के स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है, लेकिन आशंका है कि धुंध के कारण यह हादसा हुआ होगा।

उत्तर रेलवे के सूत्रों ने बताया कि गाजियाबाद और साहिबाबाद स्टेशनों के बीच एक निरीक्षण अधिकारी और चार गैंगमैन ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे उस समय हुई जब गैंगमैन पटरियों पर काम कर रहे थे। रेलवे के अधिकारी अभी ट्रेन के ड्राइवर से पूछताछ कर रहे हैं।

इस घटना से आक्रोशित रेल कर्मचारियों ने रेल की पटरियों पर प्रदर्शन कर जाम लगाया। इस दौरान चार मालगाड़ियां और अमृतसर एक्सप्रेस के परिचालन में कुछ घण्टों की बाधा आई।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि इस खंड में प्रदर्शन खत्म हो गया है और ट्रेनों का आवागमन सामान्य तरीके से शुरू हो गया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार