10 अक्तूबर, 2009

कोडा पर सरकारी धन की हेराफेरी का मामला

प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के पूर्व मुख्य मंत्री मधु कोड़ा व उनके तीन मंत्रीमंडलीय सहयोगियों पर मनी लाँड्रिंग तथा सरकारी धन की हेराफेरी के साथ साथ बिना कानूनी अनुमति के विदेशों में भारी निवेश करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

प्रवर्तन निदेशाल ने रांची की मनी लाँडरिंग निरोध अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में प्रवर्तन मामला सूचना रपट (एफआईआर के समान) पेश की है। यह मामला कोड़ा, कमलेश सिंह, भानुप्रताप शाही व भांडु टिरकी तथा पाँच अन्य के खिलाफ बनाया गया है।

कोडा फरवरी 2005 से अगस्त 2008 तक मुख्यमंत्री रहे। आरोप है कि उस समय मुख्यमंत्री कोड़ा व उनके मंत्रियों ने यूएई, थाइलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर व लाइबेरिया में करोड़ों करोड़ रुपए की हैरान कर देने वाली संपत्ति जुटाई।

रपट के हवाले से सूत्रों ने कहा कि कोड़ा पर लाइबेरिया में 17 लाख अमेरिकी डॉलर (8 करोड़ रुपये) की खान खरीदने का आरोप है। कोड़ा ने अपनी लगभग सारी संपत्ति अपने निकट सहयोगी बिनोद सिन्हा के नाम पर खरीदी जो कभी ट्रैक्टर मैकेनिक थे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार