10 अक्तूबर, 2009

भारत, रूस बनाएँगे ब्रह्मोस 2

भारत और रूस 290 किलोमीटर तक मार करने वाली ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के अपने संयुक्त उपक्रम के नए हाइपरसोनिक संस्करण के विकास पर सहमत हो गए हैं।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में दोनों देशों ने पिछले महीने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें उन्होंने क्रूज मिसाइल के अंतिम मानकों पर सहमति जताई।

उन्होंने बताया कि नई मिसाइल का नाम ब्रह्मोस 2 होगा और यह छह हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 290 किलोमीटर दूरी तक के लक्ष्य को बेध सकेगी।

सूत्रों ने बताया कि मिसाइल की मारक क्षमता में वृद्धि नहीं की जाएगी क्योंकि रूस ने मिसाइल कंट्रोल रिजीम (एमटीसीआर) पर हस्ताक्षर कर रखे हैं जो उसे दूसरे देशों के लिए 300 किलोमीटर की मारक क्षमता से अधिक की मिसाइल का विकास करने की अनुमति नहीं देता।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार