05 अक्तूबर, 2009

यूनानी प्रधानमंत्री ने पार्टी नेतृत्व छोड़ा

यूनान में चुनाव में मिली हार के बाद प्रधानमंत्री के पद से हटने वाले कोस्टास कारामैनलिस ने कहा है कि चुनाव में विपक्षी समाजवादियों से पराजित होने के बाद वे रूढ़िवादी पार्टी का नेता पद छोड़ रहे हैं।

टीवी के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित कर रहे कारामैनलिस ने भावुक लहजे में कहा कि यह कदम ईमानदारी से चुनावी हार की जिम्मेदारी लेने का है। उन्होंने कहा मैं चुनाव परिणाम की जिम्मेदारी लेता हूँ और पार्टी के नए नेता के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करता हूँ।

उन्होंने कहा कि पार्टी की कांग्रेस की आपातकालीन बैठक इस महीने होगी। कारामैनलिस ने कहा कि यह निश्चित है कि वे पार्टी के नेता पद के उम्मीदवार नहीं होंगे, लेकिन पार्टी और नए नेता को उनका पूरा समर्थन रहेगा।

चुनाव के शुरुआती परिणामों में कारामैनलिस की पार्टी ‘न्यू डेमोक्रेटिक’ को 35.06 फीसदी मत मिले हैं, जबकि जार्ज पापेनड्रयू की समाजवादी पार्टी को 43.59 फीसदी मत मिले हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार