02 अक्तूबर, 2009

कर्नाटक में बारिश का कहर, 86 मरे

उत्तरी कर्नाटक में घनघोर बारिश का कहर जारी है। गुरुवार रात से यहाँ 35 और लोगों के मारे जाने की खबर है, जिन्हें मिलाकर बारिश संबंधी हादसों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है।

रायचूर में आठ व्यक्ति, बागलकोट में छह व्यक्ति, बेल्लारी में पाँच, बीजापुर, गुलबर्गा, गडग में चार-चार व्यक्ति और कोप्पल व बीदर में दो-दो व्यक्तियों की बारिश के कारण मृत्यु हुई है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें वायुसेना, सेना के अधिकारी और राज्य के मंत्री उपस्थित थे।

बीजापुर जिला बारिश से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। बीजापुर, रायचूर, गुलबर्गा, कोप्पल, बागलकोट, बेल्लारी, बेलगाम और गडग में बारिश की वजह से सामान्य जनजीवन ठप हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण 20000 से अधिक मकान नष्ट हो गए हैं, कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और सड़क सेवाएँ भी बाधित हुई हैं। बचाव कार्य में हेलिकॉप्टरों की मदद ली जा रही है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार