06 अक्तूबर, 2009

तटबंध टूटने से 25 गाँव जलमग्न

आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले में पेनुमुडि के निकट ओलेरू में कृष्णा नदी के तटबंध में 50 फुट की दरार आ जाने से रिपाली और भट्टीप्रोलू मंडल के 25 और गाँव जलमग्न हो गए हैं।

कानून और तकनीकी शिक्षा मंत्री मोपीदेवी वेंकटरमण ने बताया कि देर रात तक रिपाली शहर के भी बाढ़ के चपेट में आ जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है। तटबंध पर दरार आना रात के करीब एक बजे से शुरू हो गया था।

रमण ने बताया कि राज्य सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से तटबंध के दरार को भरने के लिए इंजीनियरों को भेजने का आग्रह किया है। गौरतलब है रमण इसी इलाके के विधायक हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार