30 सितंबर, 2009

अब शुक्रगुलजार व शनिबहार मंच

बिहार के नवोदित युवा कलाकारों के लिए एक खुशखबरी! अब आपको मंच की तलाश नहीं करनी पड़ेगी, बल्कि सरकार स्वयं एक नहीं दो मंच लेकर आ रही है। एक ऐसा मंच जिस पर आप न सिर्फ अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे, बल्कि अगर आप में क्षमता है तो नई ऊंचाइयां भी हासिल कर सकेंगे। इसके लिए सरकार अपने स्तर से स्वयं पहल करेगी। इतना ही नहीं, जिस मंच पर आप अपनी कला बिखेरेंगे उसका मानदेय भी सरकार आपको देगी। कला, संस्कृति व युवा विभाग ने अलग-अलग विधाओं से जुड़े कलाकारों के लिए शुक्रगुलजार व शनिबहार नाम से दो मंच तैयार किया है। शुक्रगुलजार का आयोजन महीने में किसी एक शुक्रवार को और शनिबहार माह के किसी एक शनिवार को होगा। इसका आयोजन सूबे के सभी प्रमंडलीय जिला मुख्यालयों में होगा। इस संबंध में जिला पदाधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है। कार्यक्रम के आयोजन प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा नामित पदाधिकारी होंगे। शुक्रगुलजार कार्यक्रम को दो भागों में बांटा गया है। एक में शास्त्रीय गायन, उपशास्त्रीय गायन, लोकगीत, लोकगाथा, सुगम संगीत आदि विधाओं से जुड़े कलाकार रखे गए हैं, तो दूसरे समूह में लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, नाटक आदि विधाओं के कलाकार होंगे। प्रत्येक शुक्रवार को दो दलों का कार्यक्रम होगा। प्रत्येक दल को कम से कम एक-एक घंटे का कार्यक्रम देना अनिवार्य है। इन दलों को 10-10 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसमें दल का मानदेय, यात्रा भाड़ा, आवास व भोजन भत्ता आदि शामिल होगा। शनिबहार कार्यक्रम को तीन वर्गो में बांटा गया है। एक वर्ग में सितार, गिटार, तबला, हारमोनियम (सुगम), बांसुरी, वायलिन आदि वाद्य यंत्र की विधाओं से जुड़े कलाकार होंगे तो दूसरे में एकल शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय उपशास्त्रीय गायन, सुगम संगीत, लोकगीत, लोकगाथा से जुड़े कलाकार होंगे। तीसरा ग्रुप समूह लोक नृत्य, नाटक आदि विधाओं से जुड़े कलाकारों का होगा। प्रत्येक दल को 45-45 मिनट का कार्यक्रम देना अनिवार्य होगा। पहले वर्ग में जिन विधाओं के कलाकारों को रखा गया है, उन्हें मानदेय स्वरूप 3000 रुपए, दूसरे वर्ग के कलाकारों को 5000 और तीसरे वर्ग के कलाकारों को 8000 रुपए दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, आपकी प्रस्तुति को सरकार कैमरे में कैद भी करेगी। बाद में पारखी नजर आपकी कला को परखेगी। आपने अगर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तो आगे आपको और भी मंच उपलब्ध कराया जाएगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार