30 सितंबर, 2009

उदासीन और नीरस दिख रही है टीम इंडिया

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि चैंपियंस ट्राफी में भाग ले रही भारतीय टीम उदासीन और नीरस क्रिकेटरों के दल की तरह दिख रही है।

अकरम ने कहा, 'महेंद्र सिंह धौनी की टीम आठ देशों के इस टूर्नामेंट में बहुत प्रभावहीन दिख रही है और उनकी स्थिति सेमीफाइनल में पहुंचने के लायक नहीं दिख रही है।' अकरम ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बारिश के कारण रद कर दिए गए मैच के बाद कहा, 'ऐसा लगता है कि भारतीय खिलाड़ियों का मन खेल में नहीं कहीं और है।' उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम उदासीन और नीरस दिख रही है। ऐसा लगता है कि उनकी खेल में कोई दिलचस्पी नहीं है और मजबूरी में इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। मैं नहीं जानता कि इसका क्या कारण है।'

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अकरम की समझ से परे है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाजों ने बहुत शार्ट गेंद की तथा स्पिनर रन गति पर अंकुश लगाने और विकेट लेने में असफल रहे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी लगभग यही कहानी दोहराई गई।' उन्होंने कहा, 'धौनी भी कप्तान के रूप में नीरस दिखे और ऐसा लगा कि उन्हें खेल में रुचि नहीं है। वह जैसे अमूमन अपने गेंदबाजों के पास दौड़कर जाता है और उन्हें सुझाव देता है वह ऐसा नहीं कर रहा है।'

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार