05 सितंबर, 2009

त्‍योहार से पहले सोना, 'हीरा' हो चला

वैश्विक बाजार में निवेश के मकसद से खरीदारी बढ़ने से सोना 1,000 डालर प्रति औंस के स्तर के करीब पहुंच गया. दिल्‍ली में शुक्रवार को सोना 16000 प्रति दस ग्राम पर बिका. भारत में भी त्यौहारी मांग के चलते सोने अब तक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया.
अमेरिकी वायदा बाजार में कल रात सोने का भाव 999.50 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया. यह 23 फरवरी के बाद सोने का सबसे उंचा स्तर है. शेयर बाजारों के कमजोर रहने से निवेश के लिए सोने के प्रति भरोसा बढ़ रहा है.
अमेरिकी बाजार में सोने की कीमतों का प्रभाव एशियाई क्षेत्र पर भी पड़ता है. अमेरिकी बाजार के रुख के अनुरूप भारत में भी सोने का भाव रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया। भारत में आगामी शादी-ब्याह और त्यौहारी सीजन की मांग के कारण सोने की खरीदारी बढ़ी है.
दिल्ली में सोने का दाम आज कारोबारियों की अंतिम मिनट की खरीदारी के कारण अब तक के सबसे उंचे स्तर 16,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. कल से श्राद्ध पक्ष शुरू हो रहा है. इस दौरान लोग नयी चीजें नहीं करते हैं, जिससे आज इसकी जमकर खरीद हुई.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार