05 सितंबर, 2009

जापान के नए विदेश मंत्री होंगे ओकादा


डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ जापान [डीजेपी] के वरिष्ठ नेता कात्सुया ओकादा की जापान के नए विदेश मंत्री के रूप में नियुक्ति होगी।

मेनिची शिमबुन समाचारपत्र ने जापान के अगले प्रधानमंत्री युकियो हातोयामा के करीबी सूत्रों के हवाले से कहा है कि हातोयामा ने ओकादा को विदेश मंत्री बनाने का फैसला किया है जिसकी 16 सितंबर को उस समय घोषणा की जाएगी जब वह कार्यभार संभालेंगे। डीजेपी के महासचिव ओकादा के अमेरिका की प्रभावशाली हस्तियों से व्यक्तिगत संबंध हैं।

एशिया से संबंधित कूटनीतिक मामलों में ओकादा को माहिर माना जाता है। करीब आधी सदी तक शासन करने वाली प्रधानमंत्री तारो आसो की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को हातोयामा की पार्टी डीजेपी ने पिछले सप्ताह हुए आम चुनाव में करारी शिकस्त दी थी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार