05 सितंबर, 2009

बाल ठाकरे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

बिहार की एक अदालत ने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. उनपर आरोप है कि उन्होंने अपनी पार्टी के मुखपत्र ‘’सामना’ में बिहारियों के खिलाफ कथित तौर पर भड़काउ और असम्माननीय टिप्पणियां की थीं.
भोजपुर के अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी राकेश पति तिवारी ने ठाकरे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. यह वारंट ठाकरे के सात जुलाई को अदालत में प्रस्तुत न होने के कारण जारी किया गया है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले तिवारी ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह की ओर से 2008 में दायर याचिका पर ठाकरे के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था. कुमार ने अपनी याचिका में ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगाया था. इस वारंट पर खुद या अपने वकील को प्रस्तुत न कर पाने के कारण कल अदालत ने ठाकरे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार