14 सितंबर, 2009

दलाई लामा नवंबर में जाएँगे अरुणाचल


तिब्बती आध्यात्मिक नेता आगामी नवंबर में अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। यह जानकारी सोमवार को उनसे जुड़े करीबी सूत्र ने दी।

लुम्ला से कांग्रेस विधायक और बौद्ध आध्यात्मिक नेता के करीबी टीजी रिम्पोचे ने फोन पर बताया कि दलाई लामा का नवंबर में अरुणाचल प्रदेश का दौरा निश्चित है, लेकिन उनके दौरे के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि दलाई लामा ने राज्य का पिछला दौरा कड़ी सुरक्षा के बीच वर्ष 2003 में किया था। उन्होंने बताया कि अपने दौरे के दौरान वे तवांग जिले में 300 वर्ष से अधिक प्राचीन बौद्ध विहार का दौरा करेंगे और धार्मिक व्याख्यान भी देंगे।

उनके तवांग में निर्माणाधीन अस्पताल का दौरा करने की भी संभावना है, जिसमें उन्होंने 20 लाख रुपए का योगदान किया था।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार