14 सितंबर, 2009

मीडिया को पक्षपाती समझते हैं अमेरिकी

अमेरिकी पत्रकारों के लिए यह एक बुरी खबर है। अमेरिका में ऐसे लोगों का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है, जो पत्रकारों को पक्षपाती और उनके काम को सटीक नहीं मानते।

पीपल एंड द प्रेस के प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा किए सर्वेक्षण के अनुसार 63 फीसदी अमेरिकी मानते हैं कि खबरें प्राय: सटीक नहीं होतीं। इसके पहले प्यू ने ऐसा सर्वेक्षण 1985 में कराया था, जिसमें इस प्रश्न का यह जवाब 34 फीसदी लोगों ने दिया था।

प्यू के अनुसार 74 फीसदी लोगों का मानना था कि खबरें किसी भी मुद्दे पर एक पक्ष को देखकर बनाई जाती हैं।

प्यू सेंटर के निदेशक एंड्रयू कोहुट ने कहा कि लोगों के बीच मीडिया के प्रति ऐसी सोच दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार