16 सितंबर, 2009

कवि सम्मेलन आयोजित कराएँगे अमिताभ

अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की कविताओं का विभिन्न मौकों पर पाठ करने वाले अमिताभ बच्चन दिल्ली और अपने गृह क्षेत्र इलाहाबाद में एक बार फिर कवि सम्मेलनों की परंपरा शुरू कराएँगे।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है 'विज्ञापन क्षेत्र के पुरोधा, गीतकार और लेखक प्रसून जोशी पिछले दिनों सिंगापुर में थे। हमने एक साथ एक शाम गुजारी।' अमिताभ ने लिखा 'इसी दौरान उन्होंने मुझे सलाह दी कि 'कवि सम्मेलन' की पुरानी परंपरा को एक बार फिर जीवित करने के प्रयास किए जाने चाहिए, जहाँ बहुत से कवि एक साथ किसी शाम इकट्ठे हों और अपनी रचनाओं को श्रोताओं के सामने पेश करें।'

उन्होंने लिखा है 'मुझे उनका यह विचार बहुत पसंद आया और मैं इस विचार पर भारत लौटने पर जरूर कदम उठाऊँगा।' अमिताभ ने लिखा, 'मुझे अपने घर इलाहाबाद और दिल्ली में आयोजित होने वाले कवि सम्मेलनों की बहुत याद आती है। उन सम्मेलनों का मैं भी हिस्सा हुआ करता था, जहाँ बहुत से बुद्धिजीवी मेरे पिता के साथ एकत्रित होते थे और अपने विचारों और कविताओं का आदान-प्रदान करते थे। मैं एक बार फिर इस दिशा में प्रयास करूँगा।'

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार