16 सितंबर, 2009

मलेशिया में शराब पीने पर जेल की सजा

ियर पीने के मामले में एक महिला मॉडल को डंडे मारने की सजा का विवाद अभी तक थमा नहीं है और अब मलेशिया के एक युवक को सार्वजनिक तौर पर अल्कोहल का सेवन करने के मामले में जेल की सजा सुनाई गई है।

'
न्यू स्ट्रेटस टाइम्स' के मुताबिक इस्लामी शरीया हाईकोर्ट ने 46 वर्षीय नजरुदीन कमरुद्दीन को एक साल जेल और छह बेंत मारने की सजा सुनाई गई है क्योंकि उसने सार्वजनिक तौर पर शराब का सेवन किया था।

यह मामला सरकार के समक्ष उस समय आया है, जब दो साल पहले महिला मॉडल कैटरिना सरी देवी शुकार्णो को बियर पीने के मामले में शरीया अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले पर सरकार को निर्णय लेना बाकी है।

सार्वजनिक रूप से बियर पीने के मामले में शरीया अदालत ने जुलाई में महिला पर छह बेंत मारने और जुर्माना लगाए जाने की सजा सुनाई गई थी। इससे लोगों में आक्रोश उभर आया था। यदि इस सजा को अमल में लाया जाता है तो मलेशिया में किसी महिला के ऊपर बेंत बरसाने की यह पहली घटना होगी। महिला दो बच्चों की माँ है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार