09 सितंबर, 2009

अर्जेंटीना और ब्राजील में 'टोरनाडो' का कहर

'टोरनाडो' नाम से मशहूर खतरनाक तूफान के कहर से दक्षिणी अमेरिकी देशों में सैकड़ों मकान नष्ट हो गए और कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई।
अर्जेंटीना, ब्राजील और पराग्वे बारिश, ओलावृष्टि और सौ किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की तेज हवाओं से प्रभावित हुए। अधिकारियों ने कहा कि पूर्वोत्तर अर्जेंटीना में सात बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय नागरिक सुरक्षा कार्यालय के रिकाडरे वेसेल्का कोराल्स ने कहा कि सांता रोजा, टोबुना और पोजो अजुल शहरों में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए और वृक्ष एवं बिजली की लाइनें प्रभावित हुईं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार