09 सितंबर, 2009

पाकिस्तान में हिंसा, 50 लोगों की मौत

पाकिस्तान के अशांत कबायली इलाके में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में 40 से ज्यादा तालिबान लड़ाके मारे गए वहीं पिछले दो दिनों में दूसरे अमेरिकी ड्रोन हमले में 10 लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि स्वात घाटी में खोज अभियान में सेना ने 30 आतंकवादियों को पकड़ा गया है।
ओराकजाई कबायली क्षेत्र के कई इलाकों में तालिबानी ठिकानों पर हेलीकाप्टर से की गई गोलीबारी में कम से कम छह आतंकवादी मारे गए। इस हमले में कम से कम तीन आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए गए।
सेना ने बारा में 24 आतंकवादियों को मार गिराया। फंट्रियर कोर ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इसी इलाके में दो प्रशिक्षण शिविरों एवं दो ठिकानों को भी नष्ट कर दिया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार