09 सितंबर, 2009

राजधानी में स्वाइन फ्लू के 84 नए मामले

भारत की राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस महामारी से ग्रसित लोगों की सूची में 84 और नाम जुड़ गए। इसके साथ ही सिर्फ दिल्ली में इस बीमारी से ग्रसित लोगों की संख्या बढ़कर 994 हो गई है।
दिल्ली की स्वास्थ्य मंत्री किरण वालिया ने कहा कि अभी तक स्वाइन फ्लू के 994 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें से 846 लोगों का इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 147 लोगों का इलाज राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और अन्य लोगों को घर में ही अलग-थलग रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 38 बच्चे हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार