07 सितंबर, 2009

ऑस्कर फर्नांडीस को नेल्सन मंडेला पुरस्कार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडीस को अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिये नेल्सन मंडेला अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

मंडेला के बलिदानों की याद दिलाता पुरस्कार
विख्यात नागरिक अधिकार कार्यकर्ता और साउदर्न क्रिश्चियन लीडरशिप कांफ्रेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर चार्ल्स स्टीले ने फर्नांडीस को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया. कठोर कारावास और दमनपूर्ण कार्रवाई के बावजूद आजादी के दूत बनकर उभरे नेल्सन मंडेला के बलिदानों की याद दिलाता यह पुरस्कार अल्पसंख्यकों से जुड़े मामलों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों और संगठनों को दिया जाता है.
एक-दूसरे की मजबूतियों को मान्यता दें
फर्नांडीस ने संयुक्त राष्ट्र के चर्च सेंटर में आयोजित पुरस्कार समारोह में अवार्ड प्राप्त करने के बाद अपने भाषण में कहा कि आज की दुनिया में हम एक समाज के रूप में तभी तरक्की कर सकते हैं जब हम सकारात्मक कोशिश करने के साथ-साथ एक-दूसरे की मजबूतियों को मान्यता देंगे.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार