21 सितंबर, 2009

स्वाइन फ्लू के 87 नए मामले

स्वाइन फ्लू के संक्रमण का असर कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान रविवार को राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 87 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें 66 बच्चे शामिल हैं। इसके साथ ही राजधानी में स्वाइन फ्लू की संख्या बढ़कर 1851 तक पहुंच गई है। भले ही लोगों में स्वाइन फ्लू का दहशत कम हो गया है लेकिन हकीकत यह है कि यह कि अभी इसके मामले और बढ़ने की संभावना है। इसलिए सरकार ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। सरकार की और से लोगों को हिदायत दी गई है कि फ्लू के लक्षण को हल्के में न लें और सही समय पर अस्पताल जाकर इलाज कराएं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार