20 अगस्त, 2009

कश्मीर घाटी में दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को एलओसी के पास तीन स्थानों पर सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। देर रात तक मुठभेड़ जारी थी।

पहली मुठभेड़ कुपवाड़ा जिले के कास्ता के जंगल में शुरू हुई। यहां 41 आरआर के जवानों ने नाले से गुजर रहे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। आतंकियों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया तो जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। सेना ने अन्य आतंकियों की घेराबंदी की हुई है। इसी दौरान साधना दर्रे के पास बड़ी-बहक इलाके में तलाशी ले रहे जवानों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला बोल दिया।

जवानों ने भी पोजीशन लेकर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी और देर रात तक जारी मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया। वहीं, बोंगुस घाटी में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। देर रात तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार