पहली मुठभेड़ कुपवाड़ा जिले के कास्ता के जंगल में शुरू हुई। यहां 41 आरआर के जवानों ने नाले से गुजर रहे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। आतंकियों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया तो जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। सेना ने अन्य आतंकियों की घेराबंदी की हुई है। इसी दौरान साधना दर्रे के पास बड़ी-बहक इलाके में तलाशी ले रहे जवानों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला बोल दिया।
जवानों ने भी पोजीशन लेकर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी और देर रात तक जारी मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया। वहीं, बोंगुस घाटी में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। देर रात तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी।