12 अगस्त, 2009

अहमदाबाद की अदालत में बम की अफवाह

शहर की सिविल और सत्र अदालत को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक पत्र अदालत के अधिकारियों को मिलने के बाद अदालत परिसर में बुधवार को हड़कंप मच गया। बम निरोधक दस्ते को तत्काल वहाँ भेजा गया लेकिन, पूरे परिसर की तलाशी लेने के बाद वहाँ कोई बम नहीं मिला।
मामले की तहकीकात कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर केएस सावनी ने बताया कि शहर की सिविल और सत्र अदालत के प्रमुख जज के नाम गुजराती भाषा में लिखा एक अंतर्देशीय पत्र अधिकारियों को मिला था।
उन्होंने बताया कि पत्र मिलने के बाद अदालत के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड को अदालत परिसर में भेजा गया। इन दस्तों ने पूरे परिसर की अच्छी तरह तलाशी ली लेकिन, कहीं से कुछ संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। सावनी ने बताया कि इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और कड़ी नजर रखी जा रही है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार