12 अगस्त, 2009

सेंसेक्स 54, निफ्टी 13 अंक गिरकर बंद

वैश्विक शेयर बाजारों के गिरने और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के दबाव में बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 54 अंक उतर गया और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 13 अंक घटकर बंद हुआ।
बीएसई में कारोबार की शुरूआत 15 हजार अंक के जादुई अंक से नीचे 14,953.44 अंक से हुई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 15,043.62 अंक उंचे में और 14,701.05 अंक के नीचे में दर्ज किया गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 0.36 प्रतिशत अर्थात 54.43 घटकर 15,020.16 अंक पर बंद हुआ जबकि पिछले कारोबारी दिवस में यह 15,074.59 अंक पर रहा था।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार