12 अगस्त, 2009

गृहमंत्री चिदंबरम को अमेरिका का न्योता

भारत और अमेरिका के बीच आतंकवाद के खिलाफ आपसी सहयोग बढ़ाने के उपायों पर गहराई से विचार विमर्श करने के लिए अमेरिका ने गृहमंत्री पी. चिदम्बरम को आमंत्रित किया है।
भारत में अमेरिका के नए राजदूत टी. रोयमर ने कहा कि मुंबई हमलों में मारे गए और घायल हुए लोगों के लिए हम न्याय की माँग करते रहेंगे। 11 सितंबर 2001 के आतंकवादी हमले से हमने जो सबक सीखा है, उसे साझा करने के लिए हम भारत के साथ करीबी सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने गृहमंत्री पी. चिदम्बरम को इस दिशा में आपसी सहयोग और अतिरिक्त विचार विमर्श करने के लिए अमेरिका आने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ है। मुंबई हमलों में दर्जनों भारतीयों और छह अमेरिकी नागरिकों की मौत हो हम भूल नहीं सकते।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार