20 अगस्त, 2009

गंडक में उफान, तीन पंचायतों में तबाही

बिहार में गोपालगंज अर्न्तगत सदर प्रखंड के रामपुर टेंगराही, बरईपट्टी सहित तीन पंचायतों के दर्जन गांवों में गंडक नदी में आए उफान से भीषण तबाही मच गयी है। इन गांवों के घरों के नदी में समाहित होते जाने से भयभीत ग्रामीणों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। वहीं कुछ लोगों ने घर छोड़ कर स्कूल की छत पर शरण ले रखी है। ग्रामीणों के अनुसार गंडक नदी की धारा पिछले 22 दिनों से तबाही मचा रही है। लेकिन अब तक जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी ही यहां पहुंचे हैं। हालांकि स्थानीय महिला मुखिया के पुत्र अजीत राय अपने सहयोगियों के साथ बाढ़ में फंसे ग्रामीणों के बीच चूड़ा-गुड़ बांट रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार सैकड़ों परिवार वाला धर्मपूर गांव नदी की भेंट चढ़ चुका है। ग्रामीण सुरेश पाण्डेय कहते हैं कि अब तक कोई पूछने नहीं आया। वे कहते हैं कि एक दिन सत्तु गुड़ खाते हैं तो तीन दिन भूखे-प्यासे सोना पड़ता है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार