18 अगस्त, 2009

शाहरुख खान की स्वदेश वापसी

तीन दिन के दौरे के बाद वापस लौटे शाहरुख का स्वागत करने के लिए सांता क्रूज हवाई अड्डे पर भारी संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद थे।
इस मौके पर खान की प्रतिक्रिया लेने के लिए जमा हुए मीडियाकर्मियों को मायूस होना पड़ा, क्योंकि शाहरुख हवाई अड्डे से बिना किसी से बात किए सीधा अपने बांद्रा स्थित घर चले गए।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के ह्यूस्टन और शिकागो में होने वाले दक्षिण एशियाई स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए किंग खान अमेरिका गए हुए थे। अमेरिका पहुँचने पर हवाई अड्डा प्रशासन ने नेवार्क हवाई अड्डे पर उन्हें रोककर दो घंटे तक पूछताछ की।
इस घटना की पूरे देश में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी और सरकार ने इसमें हस्तक्षेप करते हुए कहा था कि वह इस मामले को अमेरिकी प्रशासन तक ले जाएगी।
अमेरिकी अधिकारियों से पूछताछ के बाद शाहरुख ने कहा था कि ‘खान’ होने के नाते उनसे पूछताछ की गई, लेकिन बाद में उन्होंने कहा मैं समझता हूं कि यह एक प्रक्रिया है, जिसे पूरा करना पड़ता है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण था।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार