ज्ञात रहे खुफिया एजेंसियां स्वतंत्रता दिवस समारोह तथा उससे पहले राजधानी में किसी बड़ी आतंकी वारदात का अंदेशा जता रही हैं। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व जन्माष्टमी पर्व भी है। इसलिए पुलिस ने प्रमुख मंदिरों को भी अपने पहरे में ले लिया है। शहर के हर संवेदनशील स्थान पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। बाजारों, मेट्रो रेल तथा रेलवे के अलावा बस स्टेशनों पर खोजी कुत्ते व बम निरोधक दस्तों की मदद से तलाशी का काम चालू है। दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों के सभी बार्डरों पर संदिग्ध वाहनों व उसमें सवार लोगों को अच्छी तरह से चेंकिंग के बाद ही आने दिया जा रहा है। होटलों, गेस्ट हाउस व साइबर कैफे का रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। जम्मू कश्मीर से माल लेकर आने वाले ट्रकों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। सिंघू बार्डर पर कड़ी चेकिंग करने के बाद ही इन ट्रकों को राजधानी में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है। सड़कों पर बाइक तथा जिप्सियों की मदद से पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। आला अधिकारियों के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए इसके लिए सभी तरह के उपाय अपनाए गए हैं। अर्धसैनिक बलों के अलावा एनएसजी के शार्प शूटर दस्ते भी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। लालकिले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को ध्यान में रखकर आसमान से लेकर जमी तक कड़ा पहरा रहेगा। राजधानी की सभी सीमाओं को शुक्रवार रात से ही सील कर दिया जाएगा। समारोह स्थल पर आने जाने वाला हर शख्स पुलिस के खुफिया तंत्र की नजर में रहेगा। लालकिला व आसपास का सारा इलाका पूरी तरह से सुरक्षा के घेरे में है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी भी अत्याधुनिक हथियारों से मुस्तैद है। हवाई हमले की स्थिति को ध्यान में रखकर एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल गन भी मौजूद रहेंगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुबह 2 घंटे लालकिले को नो प्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस दौरान लोहे के पुल पर शाहदरा तथा पुरानी दिल्ली स्टेशन के बीच रेलगाड़ियों का आवागमन भी पूरी तरह बंद रहेगा। लालकिले के पीछे यमुना खादर में भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों से कई ऐसे गुप्तचर भी बुलाए गए हैं जो आतंकियों के बारे में जानकारी रखते हैं। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिए उनकी मदद से संदिग्ध लोगों की धरपकड़ की जाएगी।
14 अगस्त, 2009
दिल्ली सुरक्षाकर्मियों के हवाले
दिल्ली पुलिस की परीक्षा की घड़ी शुरू हो चुकी है। खुफिया सूचनाओं के हिसाब से अगले दो दिन सुरक्षा के लिए बेहद अहम है। ऐसे में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कमांडो दस्ते व अतिरिक्त बलों के अलावा पड़ोसी राज्यों की मदद भी सुरक्षा इंतजामों में ली गई है। शहर के सभी प्रमुख बाजार, महत्वपूर्ण स्थल तथा सार्वजनिक स्थल सुरक्षा कर्मियों के दायरे में हैं। एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल गन समेत हवाई निगरानी के इंतजाम भी पुख्ता कर लिए गए हैं। लालकिले के आसपास की इमारतों पर खासतौर पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। जन्माष्टमी के चलते मंदिरों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। बृहस्पतिवार को पुलिस कमिश्नर वाई एस डडवाल ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर खुद सुरक्षा इंतजामों की घंटों समीक्षा की।
ध्यान दें
प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .
लोकप्रिय समाचार
-
डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेवा प्रदाता सन डायरेक्ट प्राइवेट लिमिटेड की ग्राहकों की संख्या बढ़कर 40 लाख हो गई है। कंपनी ने बताया कि दो साल के ...
-
पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा और भंवरी देवी के सीडी कांड के बाद राजस्थान में एक और अश्लील सीडी के चलते भूचाल आ गया है। बाड़मेर के कांग...
-
उत्तरप्रदेश के रायबरेली जिले में शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में जिला कारागार से लाए गए दो अपराधियों ने सुनवाई के दौरान जज पर जूता फे...
-
जान-माल पर ख़तरे की आशंका के मद्देनज़र सरकारी अंगरक्षक पाने वाले 'वीआईपी' श्रेणी के लोग सबसे ज़्यादा बिहार में हैं. इनकी संख्या...
-
मुंबई की रेव पार्टी का मामला अभी पूरी तरह सुलझा भी नहीं है कि हैदराबाद की एक रेव पार्टी का एक मामला सामने आया है। शहर के हयातनगर में पुलिस ...
-
पूर्व मध्य रेल के कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच चलने वाली ट्रेनों के मार्ग में बीते 12 दिनों के दौरान मंगलवार को तीसरी बार परिवर्तन किया गया है...
-
देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान 19 जुलाई को होगा। शीर्ष संवैधानिक पद के लिए चुनावी प्रक्रिया 16 जून से शुरू हो जाएगी। मुख्य चु...
-
खरीक प्रखंड के अकीदत्तपुर पंचायत में शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी की शिकायत जांच के क्रम में अपीलीय प्राधिकार की नोटिस के बावजूद नियोजन संबंधी अभ...
-
न्यायपालिका में भ्रष्टाचार की बातें सुनी-सुनाई होती थीं। अब उसके प्रमाण भी मिलने लगे हैं। आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में एलएलएम की परीक्षा दे...
-
राष्ट्रमंडल खेलों के मद्देनजर रेलवे जहाँ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को चमकाने में लगा है, वहीं वह अंग्रेजी भाषा तथा ड्रेस पहनने का सलीका सिखाकर...