14 अगस्त, 2009

ताइवान में चक्रवात से 300 लोगों की मौत

ताइवान के दक्षिणी इलाके में आए भीषण चक्रवात से हुए भूस्खलन के बाद करीब 300 लोगों के मारे जाने की आशंका है।
काओसिउंग काउंटी के मजिस्ट्रेट यांग चिउ ह्सिंग ने बताया कि चक्रवात के बाद हिसयाओलिन गाँव में करीब 300 लोगों के गायब होने या दब कर मर जाने की आशंका है। स्थिति बहुत ही खराब है।
उन्होंने बताया कि हिसओलिन और उसके आसपास के गाँवों में लगातार बचाव कार्य चल रहा है। करीब दो हजार से अधिक लोग अभी भी हवाई मार्ग से अपने को बाहर निकाले जाने का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि मिट्टी के कटान के कारण इन इलाकों का अन्य हिस्सों से संपर्क पूरी तरह से कट गया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार