21 अगस्त, 2009

रांची विवि को मिले 7.8 करोड़

रांची विश्वविद्यालय को विकास मद में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में कुल 7.8 करोड़ रूपये मिलेंगे। यह राशि दसवीं पंचवर्षीय योजना के मुकाबले 4.8 करोड़ रुपये ज्यादा है। यह जानकारी रांची विवि के सहायक कुलसचिव सह जनसंपर्क पदाधिकारी एसएस अख्तर ने दी। उन्होंने बताया कि यूजीसी ने गुरुवार को 1.4 करोड़ की राशि विमुक्त भी कर दी। मालूम हो कि मई में यूजीसी की टीम ने विभिन्न कालेजों व विभागों के आर्थिक प्रस्ताव मांगे थे, इस आधार पर टीम ने विवि को 5.73 करोड़ रूपये देने की अनुशंसा की थी। बाद में अनुशंसा का पुनर्मूल्यांकन करते हुए आयोग ने यह राशि बढ़ाकर 7.8 करोड़ कर दी। इसके पूर्व दसवीं पंचवर्षीय योजना में रांची विवि को यूजीसी से तीन करोड़ दस लाख रूपये मिले थे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार