27 अगस्त, 2009

नेपाली अप्रवासियों को दस साल का वीजा

नेपाल सरकार ने अप्रवासी नेपालियों को दस साल का वीजा देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही उन्हें एक विशेष पहचान पत्र भी मुहैया कराया जाएगा।
विदेश मंत्री सुजाता कोइराला ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि हाल में हुई कैबिनेट की बैठक में इस बाबत कानून बनाने पर रजामंदी बनी। उन्होंने कहा, 'इससे अप्रवासी नेपालियों को कई लाभ मिलेंगे। वे अब देश में जमीन और घर खरीद सकेंगे। सरकार ने उन्हें एक पहचान पत्र भी जारी करने का निर्णय लिया है।'
कोइराला ने बताया कि नया कानून अप्रवासी नेपालियों को देश में धन निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। उल्लेखनीय है कि अप्रवासी नेपाली नागरिकों का संगठन सरकार से वीजा, निवेश सहित अपने लिए कई सुविधाओं की मांग करता रहा है। सरकार ने हालांकि उनकी दोहरी नागरिकता की मांग पूरी नहीं की है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार