16 जुलाई, 2009

कलाम, एयरक्राफ्ट से जायेंगे मुजफ्फरपुर

पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम गुरुवार को वे सड़क मार्ग के बजाए राजकीय एयरक्राफ्ट से मुजफ्फरपुर जायेंगे। डा. कलाम गुरुवार की सुबह राजभवन से पहले मुख्यमंत्री आवास जायेंगे। सुबह का नाश्ता मुख्यमंत्री के साथ करेंगे। राजकीय एयरक्राफ्ट से दस बजे मुजफ्फरपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जायेंगे। दोपहर 12 बजे राजभवन लौटकर राजधानी के कुम्हरार में अंतर ज्योति बालिका विद्यालय में छात्राओं से मिलेंगे। राजभवन में ही वे पालीगंज प्रखंड के किसानों से मुलाकात कर उनकी बातें सुनेंगे। पूर्व राष्ट्रपति 3 बजे एएन सिन्हा संस्थान में 'विजन 20-20 इंडिया' विषयक कार्यक्रम में भाग लेंगे। 4.45 बजे संतमाइकल दीघा स्कूल जायेंगे तथा 6 बजे हवाई अड्डा पहुंचेंगे और शाम 7 बजे विमान से दिल्ली चले जायेंगे। जिला प्रशासन ने राजधानी में पूर्व राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर हवाई अड्डा, राजभवन, एएन सिन्हा संस्थान और संतमाइकल स्कूल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। बिना सुरक्षा पास के किसी भी व्यक्ति को पूर्व राष्ट्रपति के काफिले में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार