26 जुलाई, 2009

उड़ीसा विधानसभा में घुसे सांप ने दो को डंसा

उड़ीसा विधानसभा में घुसे सांप ने शनिवार रात सदन के उप-मार्शल अमिया सतपति को डंस लिया। हालांकि सांप को पकड़ लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा के कर्मचारियों ने सांप को एक कुर्सी के नीचे बैठा देखा। इसके बाद सूचना देने पर सांप पकड़ने वाले सुवेंदु मलिक वहां पुहंचे और उन्होंने सांप को पकड़ लिया।
मलिक ने ‘आईएएनएस’ को बताया, “यह सामान्य सांप था और यह बहुत विषैला नहीं था। सांप ने पहले मुझे और बाद में सतपति को डंस लिया”।
उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं लेकिन सतपति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि सतपति खतरे से बाहर हैं।
गौतरलब है कि सांप गुरुवार को विधानसभा में घुस गया था। इसके बाद से ही इसकी तलाश की जा रही थी।


ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार