26 जुलाई, 2009

गुजरात में जूनियर डॉक्‍टरों की हड़ताल जारी : 6 बच्चों की मौत

गुजरात में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल अब जानलेवा हो गई है. वडोदरा के सयाजी अस्पताल में हड़ताल के चलते अब तक 6 बच्चों की मौत हो गई है और कई बच्चे गंभीर रूप से बीमार हैं.
मांग को लेकर अड़े जूनियर डॉक्‍टर
राज्य भर के डॉक्टर अपना वेतन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. तीन दिनों की हड़ताल के बाद भी सरकार ने कोई पहल नहीं की है, जबकि गुजरात एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने एलान किया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, वो हड़ताल जारी रखेंगे.
आरोप-प्रत्‍यारोप का सिल‍िसिला जारी
जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि सरकार की जिद की वजह से मरीजों को परेशानी हो रही है, लेकिन हकीकत तो ये है कि स्वास्थ्य जैसी बेहद जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों का हड़ताल के जरिए अपनी मांग मनवाने का ये तरीका खुद सवालों के घेरे में है.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार