25 जुलाई, 2009

समलैंगिक विवाह: पीडि़ता की मानवाधिकार आयोग से गुहार

शामली में समलैंगिक विवाह करने वाले जोड़े में पति की भूमिका निभाने वाली पिंकी (19) ने मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि कोयल (18) से विवाह करने के बाद उसके परिजन न केवल इस समलैंगिक विवाह का विरोध कर रहे हैं बल्कि उन्होंने कोयल की पिटाई भी की है.
शादी की वैधता को लेकर अदालत में अर्जी
पिंकी ने पत्र में लिखा है कि उसे और उसकी पत्नी कोमल दोनों को जान का खतरा है. पुलिस मुख्यालय पर मिली सूचना के आधार पर पिंकी ने पत्र की एक प्रति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी भेजी है. पत्र में पिंकी ने आरोप लगाया है कि समलैंगिक विवाह से नाराज उनके परिजनों ने उन्हें बंधक बना लिया था. पिंकी और कोमल इस समय किसी अज्ञात जगह पर रह रही हैं.
दोनों ने अपनी शादी की वैधता को लेकर अदालत में भी एक अर्जी दी है.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार