25 जुलाई, 2009

विजय दिवस पर देश को मिलेगी परमाणु पनडुब्बी

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह रविवार दोपहर को विशाखापट्टनम में स्वेदशी तकनीक से निर्मित पहली परमाणु पनडुब्बी का जलावतरण करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर ‘आईएएनएस’ को बताया, “प्रधानमंत्री पनडुब्बी का जलावतरण रविवार दोपहर करेंगे। रक्षामंत्री ए.के. एंटनी भी समारोह में उपस्थित रहेंगे”।

पनडुब्बी इस समय एक सूखी गोदी में है, जिसका 26 जुलाई को एक औपचारिक समारोह में जलावतरण किया जाएगा। इस दिन को भारतीय सेना जम्मू और कश्मीर के कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों के खिलाफ जीत की खुशी में ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाती है।
इस पनडुब्बी को ‘आईएनएस अरिहंत’ के नाम से व्यापक समुद्री परीक्षण के बाद नौसेना में शामिल किया जाएगा। विदेशी डिजायनरों के लाइसेंस के आधार पर देश में बनने वाली तीन परमाणु पनडुब्बियों में से यह पहली है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार