25 जुलाई, 2009

लगातार दूसरे दिन अपराधियों का निशाना बने अधिवक्ता

शनिवार को लगातार दूसरे दिन अधिवक्ता अपराधियों का निशाना बने। अधिवक्ता मुहम्मद यूनुस खान को अपराधियों ने उस वक्त बम मारकर घायल कर दिया जब वे मछली खरीदकर सैंडिस कंपाउंड के उत्तरी गेट के पास से गुजर रहे थे। उन्हें घायलावस्था में एक प्राइवेट नर्सिग होम ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया गया। मोटरसाइकिल पर सवार इस अधिवक्ता के बाएं पांव में गहरा जख्म आया है। अधिवक्ता के बयान पर बरारी थाने में अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। अधिवक्ता भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के रहने वाले हैं। घटना सुबह साढ़े आठ बजे की बतायी गयी है। पुलिस घटना को अपराधी द्वारा अपने बचाव में किये गये विस्फोट का नतीजा मान रही है। यहां बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सबौर थाना क्षेत्र के इंगलिश मोड़ के समीप अपराधियों ने अधिवक्ता ब्रजेश महराज को गोली मारकर घायल कर दिया था। लगातार दूसरे दिन घटी इस घटना से अधिवक्ताओं में रोष गहराता जा रहा है। शनिवार को घटी घटना की जानकारी पाकर डीएसपी (नगर) मो. अली अंसारी, डीएसपी (वन) सदानंद प्रसाद, तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्र्वास व बरारी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल अधिवक्ता से घटना की जानकारी ली। अधिवक्ता ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार