07 जुलाई, 2009

सुल्तानगंज में डाक कांवरियों का हंगामा

श्रावणी मेले में लगातार हो रही प्रशासनिक उपेक्षा से डाक कांवरियों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को डाक कांवरियों ने सुल्तानगंज में जिला प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र नहीं दिये जाने के विरोध में एक घंटे से अधिक समय के लिए गंगा घाट पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलने पर सदर एसडीओ ज्ञान शंकर दास एवं डीएसपी (विधि व्यवस्था) रामानंद कौशल वहां पहंुचे तथा लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। डाक कांवरियों का स्पष्ट कहना था कि उन्हें प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाए या फिर वीआईपी लोगों की सुविधा भी बंद की जाए। आषाढ़ पूर्णिमा को बिना प्रमाण के ही छह सौ से अधिक डाक कांवरिया सुल्तानगंज से जल लेकार ravaanaa हुए।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार