17 जुलाई, 2009

उड़ीसा में चौथे दिन भी मूसलाधार बारिश

उड़ीसा में पिछले चार दिनों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से न सिर्फ कई लोगों की जान चली गई है बल्कि इसका खेती पर भी बुरा असर पड़ा है।
राज्य के कई हिस्सों में लगातार पांचवे दिन गुरुवार को भी मूसलाधार बारिश हो रही है। राजधानी भुवनेश्वर सहित तटीय इलाकों के मौसम में कुछ सुधार जरूर हुआ है।

प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सूर्य नारायण पात्रो ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से बारिश से जुड़ी घटनाओं में 23 व्यक्तियों की मौत की खबर आई है और इनमें आठ की मौत पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि उड़ीसा के 62 प्रतिशत इलाकों की खेती पर बारिश का असर पड़ा है। अब तक सिर्फ 33 प्रतिशत इलाकों में ही बुवाई हो सकी है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार