17 जुलाई, 2009

भागलपुर विश्वविद्यालय का 50 वां स्थापना दिवस


70 लाख का आडिटोरियम विश्वविद्यालय को समर्पित
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 50 वें स्थापना दिवस के मौके पर विश्वविद्यालय आडिटोरियम विश्वविद्यालय को समर्पित हुआ। आडिटोरियम के निर्माण में करीब 70 लाख रुपये खर्च हुए। विश्वविद्यालय के पूर्व अभियंता रामचन्द्र मिश्रा ने बताया कि आडिटोरियम का निर्माण यूजीसी की 10 वीं पंचवर्षीय योजना के तहत की गई है। उन्होंने बताया कि आडिटोरियम 106 फीट लंबा व करीब 60 फीट चौड़ा है। इसमें 350 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसी परिसर में स्थित फव्वारे का उद्घाटन राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या श्रीमती निभा कोनवार ने किया। आडिटोरियम परिसर में श्रीमती कोनवार व पीएचईडी मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने वृक्षारोपण भी किया। समारोह के दौरान कुलाधिपति ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के दो कर्मचारी अनुसेवक दिनेश प्रसाद सिंह व तृतीय वर्गीय कर्मचारी मो. वसीम को वर्ष को सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार दिया। इस समारोह में महापौर डा. वीणा यादव, स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान के शिक्षक डा. एके राय, टीएनबी कालेज के प्राचार्य डा. गोपाल प्रसाद यादव, मारवाड़ी कालेज की प्राचार्या डा. निशा राय, एसएम कालेज के प्राचार्य डा. रामदयाल सिंह, बीएन कालेज के प्राचार्य डा. मणिनाथ चौधरी, एमबीए विभाग के निदेशक डा. अनिरूद्व ठाकुर, डीन डा. बालकृष्ण झा, संजय कुमार झा, एसएम जियाउदद्ीन, महादेव सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डा. केडी प्रभात, डा. एमएस जान, सिंडिकेट सदस्य डा. राजीवकांत मिश्रा, डा. अरूण कुमार सिंह, डा. गुरूदेव पोद्दार, डा. बबुआनंदन सिंह आदि उपस्थित थे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार