
नवगछिया स्टेशन पर शुक्रवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग में कई बेटिकट यात्री पकड़े गये। थाना बिहपुर के टिकट जांच दस्ते ने सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक चार ट्रेनों में बेटिकट यात्रियों की गहन जांच की। पकड़े गए एक दर्जन से अधिक बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूलकर उन्हें मुक्त कर दिया गया। टिकट जांच दल में आरपीएफ के अवर निरीक्षक देवल मंडल, सबाजीत यादव के अलावा रेल पुलिस के जवानों ने भाग लिया। जिन ट्रेनों में चेकिंग की गई उनमें बरौनी-कटिहार, महानंदा एक्सप्रेस, हाटे बजारे एक्सप्रेस, कटिहार- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल थीं।