
आज फिर होगी सौगातों की बरसात, और फिर चलेगा बंगाल का नया जादू। जी हां, नई सरकार का पहला आम बजट पेश होने में अब कुछ ही देर है। वित्तमंत्री आम लोगों का कितना ख्याल रखते है, यह इस आम बजट में पता चलेगा।रसोई का स्वाद कैसा रहेगा। टैक्स में कितनी राहत मिलेगी। कितना बोझ बढेगा और कितना घटेगा।