04 जुलाई, 2009

सीबीएसई: 10वीं में कोई फेल नहीं होगा

सीबीएसई की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में अब कोई अनुत्तीर्ण नहीं होगा। सीबीएसई के मुताबिक ‘ग्रेडिंग’ प्रणाली में किसी छात्र को अनुत्तीर्ण नहीं दिए जाने का प्रस्ताव है।प्रस्ताव मंजूर होने पर ‘ग्रेडिंग’ प्रणाली अगले साल से लागू की जा सकती है। किसी छात्र के 10वीं में दो विषयों में 33 प्रतिशत से कम अंक आने पर सबसे आखिरी ग्रेड दिया जाएगा।ग्रेडिंग प्रणाली में नौ ग्रेड होंगे जिसमें आखिरी ग्रेड ‘नीड्स इंप्रूवमेंट’ होगा। तीन विषयों में फेल होने पर छात्र को दोबारा परीक्षा देनी होगी। ग्रेड प्रणाली में 90 प्रतिशत और उससे ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को ‘ए’ ग्रेड दिया जाएगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार