16 जुलाई, 2009

बजाज ‘डिस्कवर’ का 100सीसी का मॉडल

देश में दुपहिया वाहन बनाने वाली दूसरी बड़ी कम्पनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने 100 सीसी श्रेणी के बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बजाज डिस्कवर का नया मॉडल बाजार में उतारने जा रही है।

कम्पनी के राष्ट्रीय बिक्री प्रबंधक के.बी.मोहंती ने कल यहां संवाददाता सम्मेलन में बिहार, झारखंड के ग्राहकों के लिए बाइक को पेश करने बाद कहा कि देश के मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर इस बाइक का निर्माण किया गया है।

उन्होंने दावा किया कि बाजार में मौजूद 100सीसी के अन्य दुपहिया वाहनों के मुकाबले नए डिस्कवर में कई खूबियां है जिसके कारण सामान्य ड्राइविंग परिस्थितियों में इसका माइलेज 80 किलोमीटर प्रति लीटर होगा।

मोहंती ने बताया कि ट्विन स्पार्क टेक्नोलॉजी पर आधारित इस बाइक में विशेष रूप से पेंटरूफ कम्बशन चैम्बर तथा फाइव गेयर बॉक्स है जो इसकी माइलेज क्षमता को बढ़ा देता है। उन्होंने बताया कि 100 सीसी के श्रेणी में पहली बार ग्राहकों को इस तरह की विश्व स्तरीय तकनीक से परिपूर्ण बाईक उपलब्ध कराई जा रही है और आशा है कि कम्पनी का यह प्रयोग लोगों को काफी पसंद आएगा।


ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार