19 जून, 2009

परबत्ता के थानाध्यक्ष निलंबित

नवगछिया एसपी ने बुधवार को एसडीपीओ की रिपोर्ट पर परबत्ता थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया। उन पर कांड के अभियुक्त सुभाष साह को पुलिस हिरासत से छोड़ने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व थानेदार ने जीरो माइल से कांड के आरोपी सुभाष साह को पकड़ कर थाना लाया था। उसे जेल भेजने के बजाय थाने से ही छोड़ दिया गया। एसडीपीओ केके शर्मा को जब इसकी जानकारी मिली तब उन्होंने पूरे मामले की छानबीन की। उन्होंने घटना के चश्मदीद चौकीदारों का बयान लेने के बाद पूरे मामले की रिपोर्ट एसपी को दी। एसडीपीओ ने रिपोर्ट में कहा है कि गिरफ्तार करने के बाद किसी आरोपी को छोड़ना थानेदार के आचरण के खिलाफ है। इस संबंध में एसपी ने बताया कि थानेदार को निलंबित कर दिया गया है। डीआईजी से परामर्श कर परबत्ता में नये थानेदार की पदस्थापना की जाएगी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार