19 जून, 2009

भागलपुर में रात को भी होगी शहर की सफाई

भागलपुर में शहर की सफाई को ध्यान में रखते हुए अब रात को भी सफाई की जायेगी। मेयर डा. वीणा यादव एवं अपर नगर आयुक्त शशिकांत तिवारी ने इस बाबत आदेश दिया है। सफाई कार्य रात आठ बजे से लेकर सुबह चार बजे तक की जायेगी। शहर में पहली बार यह व्यवस्था लागू की गयी है जो 20 जून से प्रारंभ होगी।

दूसरी तरफ गुरुवार को मेयर के नेतृत्व में प्रत्येक वार्डों में दो हाथ ठेला एवं कूड़ेदान का वितरण किया, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो सके। वितरण कार्य मेयर, उप मेयर बाबुल खान, नगर आयुक्त आनंद मोहन ठाकुर, पार्षद पूनम देवी, फिरोजा यास्मीन, नीलम देवी, महेश साह, विवेकानंद शर्मा, स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी अशोक दास आदि शामिल हुए। रात्रि पाली में सफाई का निरीक्षण मेयर करेंगी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार