28 जून, 2009

जयप्रकाश उद्यान के विकास एवं सौन्दर्यीकरण की योजना

वन विभाग द्वारा जयप्रकाश उद्यान के विकास एवं सौन्दर्यीकरण की योजना बनायी जा रही है। इस बाबत शनिवार को जिला वन पदाधिकारी द्वारा सर्वेक्षण भी किया गया। भागलपुर जिला वन विभाग के पदाधिकारी अभय ने बताया कि भ्रमण पथ की और भी आकर्षक तरीके से निर्माण करने की योजना है। साथ ही सौन्दर्यीकरण के तहत चिल्ड्रन पार्क, खुदे हुए दो तालाबों का जीर्णोद्धार भी किया जायेगा। उद्यान लोगों को आकर्षित करे, इसके लिए फूल-पत्तियों से इसे सजाया जाएगा। साथ ही पेयजल की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जयप्रकाश उद्यान के सौन्दर्यीकरण के लिए अन्य कई योजनाएं हैं जिन्हें सरकार के पास भेजा जाएगा। योजनाओं पर न्यायालय की सहमति भी लेनी है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार