05 मई, 2009

गोपालपुर में भतीजे ने चाचा की हत्या की

गोपालपुर थाना क्षेत्र में आज एक व्यक्ति की हत्या उसके भतीजा ने ही कर दी। करारी तीनटंगा निवासी 55 वर्षीय छोटे मल्लिक की सोमवार रात गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक झाड़ फूंक कर लोगों का इलाज करता था। मृतक के भाई भीम मल्लिक की सूचना पर गोपालपुर पुलिस ने मंगलवार को शव को हाजीपुर के समीप गंगा प्रसाद बांध के किनारे से बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया। थानाध्यक्ष श्रीकांत मंडल ने बताया कि घटना की प्राथमिकी मृतक के बड़े पुत्र राबे मल्लिक के बयान पर रिंकू मल्लिक व उसके भाई रोहिण मल्लिक के साढ़ू के खिलाफ गोपालपुर थाने में दर्ज की गई है। मृतक के पुत्र राबे मल्लिक व पुतुल मल्लिक ने बताया कि उसके पिता की हत्या उसके चचेरे भाई ने अपने भाई के साढ़ू के साथ मिलकर की है। घटना के संबंध पुलिस ने बताया कि भीम मल्लिक का बड़ा पुत्र रोहिण मल्लिक पिछले एक माह से बीमार चल रहा था। उसके दोनों पांव फूल गए थे तथा अक्सर उसे पेट में दर्द हो रहा था। परिजनों ने उसका इलाज कराया लेकिन वह ठीक नहीं हुआ। इसी बीच छोटे डोम ने अपने भतीजे को किसी की नजर गुजर लगने की बात बताकर उसका इलाज झाड़ फूंक से ठीक करने का भरोसा दिया। झाड़ फूंक के बाद भी जब रोहिण की बीमारी दूर नहीं हुई तो रोहिण के भाई रिंकू से तीन दिन पहले छोटे मल्लिक से जमकर बहस व झड़प हुई। इसी बात को लेकर रिंकू ने अपने भाई के साढ़ू के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाते हुए सोमवार शाम उसे अपने अभिया में अपने चचेरे भाई विलास मल्लिक के यहां प्रसाद खाने के नाम पर साथ लेकर चल दिया । सैदपुर स्थित कलाली में तीनों ने मिलकर जमकर शराब पी। बाद में योजना के तहत अभिया पहुंचने से पहले ही छोटे मल्लिक को शराब की बोतल से सिर पर मारा। बाद में टूटी बोतल से उसके पूरे शरीर को जख्मी कर गले में फांस लगाकर उसकी हत्या कर लाश को नदी किनारे ठिकाने लगा दिया गया। गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत मंडल ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार